2017 में हारी हुयी सीटों पर मजबूती से लड़ेगी भाजपा : स्वतंत्र देव

2017 में हारी हुयी सीटों पर मजबूती से लड़ेगी भाजपा : स्वतंत्र देव

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि 2017 में हाथ से फिसली 81 सीटों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने कब्जे में लेने की पार्टी हर मुमकिन कोशिश करेगी।

किशनी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये स्वतंत्र देव ने शुक्रवार को कहा " वर्ष 2017 में जिन सीटों पर भाजपा हारी थी उन सभी सीटों पर मैं खुद पहुंच रहा हूँ जिससे कि वहां की सभी सीटों पर जीत मिल सके।"

उन्होने मैनपुरी की जनता से भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता सबका साथ और सबका विकास और सबका विश्वास है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने विकास कार्य तेजी से कराए हैं और विकास कार्यों से प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है। हर वर्ग के उत्थान की योजनाओं पर सरकार काम कर रही है और सबको साथ लेकर चलने का सरकार का संकल्प है।

सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव को लेकर उन्होने कहा कि जिस रास्ते पर अखिलेश यादव जा रहे हैं, जिन्ना को उभार रहे हैं देश में फिर से दंगा राज करवाना चाहते हैं। पिछले साढ़े चार सालों से हिंदू हो या मुस्लिम हो आपस में ना लड़ रहा है ना झगड़ा है दोनों ही गरीबी से लड़ रहे हैं। सभी को न मुसलमान बनकर रहना चाहिए और न हिन्दू । सबको राष्ट्रवादी बनकर रहना चाहिए।

उन्होंने कहा अखिलेश सरकार में कुछ ही वर्गों का विकास होता था हमारी सरकार में सभी वर्गों का विकास होता है। बिजली भी चुनिंदा जिलों में मिलती थी हमारी सरकार में पूरे प्रदेश को मिलती है ।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top