सत्ता सुख भोगने वाली भाजपा को यहां कांग्रेस के हाथों मिली करारी हार
नई दिल्ली। 5 साल तक सत्ता में रहकर सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में चारों खाने चित पड़ी दिखाई दी है। कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने 18000 से भी अधिक मतों के अंतर से हरा दिया है।
शनिवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के साथ हुई कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना में महाराष्ट्र के भीतर सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सत्यजीत कदम को हरा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी जय श्री जाधव ने भाजपा प्रत्याशी के ऊपर 18000 से भी अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
मतगणना के परिणामों के मुताबिक महा विकास आघाडी के कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 96176 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सत्यजीत कदम 77426 वोट ही प्राप्त कर सकें। चुनाव अधिकारियों ने बताया है कि कांग्रेस प्रत्याशी सत्यजीत कदम 18750 मतों के अंतर से विजय हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के सहयोग से लगातार पांच साल सत्ता का सुख भोग चुकी है। लेकिन पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पहली सरकार में सहयोगी रही शिवसेना ने जब मुख्यमंत्री का पद मांगा तो भाजपा बिगड़ गई और दोनों दलों के बीच सत्तासुख के लिए बना तालमेल बिगड़ गया।
भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई जो अभी तक उद्धव ठाकरे की अगवाई में ठीक ठाक तरीके से आगे बढ़ रही है।