BJP को डलवाई जबरदस्ती बुजुर्ग की वोट- सपा ने की चुनाव आयोग को शिकायत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में शामिल विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। सपा ने कई विधानसभा सीटों पर गडबडी की शिकायत चुनाव आयोग की है। सपा ने कहा कि बुलंदशहर की विधानसभा सीट डिबाई के एक बूथ पर साईकिल का बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पाटी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि जनपद आगरा के विधानसभा क्षेत्र-94 बाह क बूथ संख्या 126 पर एक बुजुर्ग समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहते थे लेकिन कर्मचारियों ने जबरदस्ती यानि उनका अधिकार छीनते हुए वोट भारतीय जनता पार्टी का डलवा दिया है। इस बुजुर्ग की उम्र 70 साल बताई जा रही है। सपा ने इलेक्श कमिशन ने उनकी इस चिट्ठी पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। सपा ने कहा कि जनपद बुलंदशहर से भी एक मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत इलेक्शन कमिशन को कर दी गई है। सपा ने कहा कि बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट के बूथ नंबर एक पर वोटरों का आरोप है कि ईवीएम में साइकिल को बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी द्वारा इसके अलावा भी शिकायत की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद मेरठ के विधानसभा इलाके की संख्या 26 पर वोटर के पास स्लीप होने के पश्चात भी उसे उसके अधिकार से रोका जा रहा है यानि वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसके अलावा सपा ने कहा कि नोएडा की विधानसभा इलाके एक बूथ संख्या पर पुलिस भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में ड्यूटी करते हुए सपा की मतदाताओ को वोट देने से रोका जा रहा है।