BJP दिल्ली में चालीस गांव के नाम बदलना चाहती है- भेजा प्रस्ताव

BJP दिल्ली में चालीस गांव के नाम बदलना चाहती है- भेजा प्रस्ताव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गांवों के नाम बदलने की मुहिम को धार देना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने एक गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने के लिए आयोजित किए गए समारोह में बताया कि उन्होंने राजधानी के 40 गांव की पंचायतों के नाम बदलने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है।

बुधवार को दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम किए जाने को लेकर आयोजित किए गए समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया है कि राजधानी के 40 गांव की पंचायतों की ओर से उन्हें नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिनमें हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख सराय आदि गांव पंचायते शामिल है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम किए जाने का प्रस्ताव पिछले वर्ष के दिसंबर महीने में केजरीवाल सरकार को भेजा गया था। लेकिन सरकार की ओर से पिछले 6 महीने में इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को ट्वीट करते हुए बताया है कि नगर निगम द्वारा एक प्रस्ताव पारित होने के बाद आज माधवपुरम के नामकरण की प्रक्रिया पूरी हुई है। अब इस गांव को मोहम्मदपुर के बजाय माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा है कि कोई भी दिल्लीवासी आजादी के 75 साल व्यतीत हो जाने के बावजूद गुलामी के किसी प्रतीक से जुड़ा हुआ नहीं रहना चाहता है।

Next Story
epmty
epmty
Top