ध्यान भटकाने के लिये भाजपा ने कश्मीर फाइल्स पर छेड़ी चर्चा- अखिलेश
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक सोची समझी रणनीति के तहत हिन्दी फिल्म कश्मीर फाइल्स की चर्चा शुरू कर दी है ताकि समाज में चुनाव से संबंधित दूसरी बातों पर जनता का ध्यान न जा सके।
चुनाव संपन्न होने के 11 दिन बाद अचानक अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे सपा सुप्रीमो ने भाजपा को जमक आड़े हाथों लिया और आजमगढ़ के लोगों को 10 विधानसभा सीट पर विजयश्री दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। सपा विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव परिणाम के बाद ध्यान भटकाने के लिए द कश्मीर फाइल्स की सुनियोजित तरीके से चर्चा कराने शुरू कर दी है ताकि समाज में चुनाव से संबंधित दूसरी बातों की चर्चा ना हो सके। उन्होंने विधानसभा चुनाव पर कई सवाल खड़े किए और साथ ही यूपी में एक मजबूत विपक्ष बने रहने का दावा किया ।
आजमगढ़ लोकसभा सीट या मैनपुरी की करहल सीट छोड़ने के सवाल पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी फोरम पर यह बातें रख दी गई हैं जैसा निर्णय होगा सब को अवगत कराया जाएगा । उन्होंने मांग की कि कश्मीर फाइल्स फिल्म से होने वाले आय से कश्मीरी पंडितों के विस्थापितों के लिए विशेष कार्य किए जाएं ।
उन्होने कहा कि चुनाव में सपा व गठबंधन की सीटें बढ़ी हैं और वोट प्रतिशत भी बढ़ रहा है। आगामी समय में जो चुनाव होगा न केवल भाजपा की सीटें कम होगी बल्कि उनका वोट घटाने का काम जनता करेगी। इस बार जब प्रदेश की जनता ने बहुमत दिया है तो इस बार भाजपा झूठ बोलकर जनता को निराश न करे। डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। महंगाई का हाल वैसा ही है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस समय एमएलसी चुनाव बड़ी चुनौती है। इसमें समाजवादी पार्टी के लोगों को प्रशासन से भी लड़ना है। भाजपा यदि जातिवादी राजनीति करे तो वह सोशल इंजीनियरिंग हैं , जब सपा करती है तो वह जातिवादी। भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां पर माफियाओं को चुनाव जिताना है वहां पर भाजपा प्रत्याशी नहीं लड़ा रही है।