रूस यूक्रेन जंग में कूदी BJP प्रवक्ता- खरी खोटी सुन हलक में अटकी जान

रूस यूक्रेन जंग में कूदी BJP प्रवक्ता- खरी खोटी सुन हलक में अटकी जान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता निघत अब्बास ट्विटर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं एक अन्य किसान नेता को लेकर किए गए कमेंट पर बुरी तरह से घिर गई है। निघत ने लिखा है कि यूक्रेन ने रशियन आर्मी को बॉर्डर पर ही रोकने के लिए राकेश टिकैत एवं योगेंद्र यादव से संपर्क करते हुए कहा है कि दोनों बॉर्डर ब्लॉक करने में एक्सपर्ट है। बीजेपी प्रवक्ता के इस कमेंट के बाद लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लेते हुए अपने कमेंट में खरी खोटी सुनानी शुरू कर रखी है।

दरअसल रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से दोनों देशों के बीच फिलहाल गंभीर हालात बने हुए हैं। इस जंग में चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता निघत अब्बास की ओर से ट्विटर पर की गई पोस्ट ने खलबली मचा दी है। रूस यूक्रेन जंग में भाजपा प्रवक्ता ने अपनी एंट्री मारते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं योगेंद्र यादव की चुटकी लेते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था कि यूक्रेन ने रशियन आर्मी को बॉर्डर पर ही रोकने के लिए राकेश टिकैत एवं योगेंद्र यादव दोनों से किया संपर्क। कहा दोनों बॉर्डर ब्लॉक करने में है एक्सपर्ट। भाजपा प्रवक्ता के इस कमेंट के बाद आरपी सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है कि निघत को भेज दो बॉर्डर पर तो यह अपनी बकवास से रूस की काफी तोपें बचा लेगी। एक अन्य यूजर प्रशांत मलिक ने लिखा है कि यह दोनों किसान नेता बक्कल भी तार देते हैं। भारतीय देव सेना 1111 ऑप्शन नाम के यूजर ने लिखा है दोनों फोन नहीं उठा रहे होंगे, आउट ऑफ नेटवर्क हैं। भारतीय नाम के यूजर ने लिखा है बदतमीज सारे भाजपा में ही क्यों भरे पडे हैं। अगर बेहूदा बकवास करके युद्ध जीते जाते निघत तो तुम्हारी यह फूहडों की टोली सबसे आगे होती है। ना रोल फॉर राहुल गांधी 2.0 नाम के यूजर ने मनोज तिवारी को भी नहीं छोड़ा है उसने लिखा है यूक्रेन ने संयुक्त मनोज तिवारी से भी संपर्क किया है कि भैया हमारे हिस्से की मार तुम ही खा लो तुम्हारी तो आदत है रोज की उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता निघत अब्बास इससे पहले भी कई बार अपने अटपटे बयानों एवं ट्विटर पोस्ट को लेकर जनता के हाथों ट्रोल हो चुकी है

Next Story
epmty
epmty
Top