गिरफ्तार MLA को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता- किया निलंबित
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एमएलए को भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी अब अपने दल से बाहर का रास्ता दिखाते हुए निलंबित कर दिया गया है। कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एमएलए से पूछी गई बातों का जवाब मांगा गया है।
मंगलवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तेलंगाना के गोशामहल सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा के सामने उत्पन्न हुई समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी उनके कथित बयानों का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। जवाब नही आने तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा गिरफ्तार किए गए विधायक टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार एवं निलंबित हुए भाजपा विधायक टी राजा सिंह के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उन्होंने भड़काऊ बयान दिया है। इससे पहले भी विधायक अभद्र भाषा के लिए अपने खिलाफ मुकदमों का सामना कर चुके हैं।
एमएलए टी राजा सिंह के भड़काऊ बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और पूछे गए सवालों का जवाब मांगा गया है। जांच पूरी होने तक बीजेपी विधायक को पार्टी से निलंबित किया गया है।