बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट- इन्हें दिया यहां से टिकट

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट- इन्हें दिया यहां से टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड रहे अपने उम्मीदवारों के लिए किए जा रहे प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी गई है। गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा अब अपने आधा दर्जन उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी गई है। इससे पहले जारी की गई 160 उम्मीदवारों की सूची में शामिल प्रत्याशियों की सीटों पर चुनाव प्रचार का काम तेजी के साथ चलाया जा रहा है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अपने आधा दर्जन उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य की धोराजी विधानसभा सीट से महेंद्र भाई पाडलिया, खंभालिया से मूलूभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांडया, डेडियापाडा से हितेश देवजी बसावा और चोरियासी विधानसभा सीट से संदीप देसाई को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीते दिन यानी शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी। राज्य की 182 सीटों के लिए 2 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा काफी मंथन के बाद अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। लेकिन फिर भी उम्मीदवारों के चयन से बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं का एक खेमा नाराज भी दिखाई दे रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top