बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट- सीएम का नाम नदारद

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट- सीएम का नाम नदारद

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में घोषित किए गए 39 उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री का नाम ही शामिल नहीं है। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी करते हुए मध्य प्रदेश के 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

सूची में छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भी बीजेपी द्वारा अपने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। घोषित किए गए उम्मीदवारों की पहली सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्थान नहीं दिया गया है जो राज्य की बुधनी विधानसभा सीट से लगातार इलेक्शन लड़ते आ रहे हैं।


भाजपा ने सतना जनपद की चित्रकूट विधानसभा सीट से सुरेंद्र सिंह गहरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। छतरपुर सीट से ललिता यादव को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने मैदान में उतारा है। सुमावली से अदल सिंह कंसाला और पिछोर से प्रीतम सिंह लोधी को इलेक्शन लड़ने का मौका दिया गया है, जिन्हें वरिष्ठ नेत्री उमा भारती का नजदीकी माना जाता है। गोहद सुरक्षित विधानसभा सीट से लाल सिंह आर्य को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश को शाहपुरा से टिकट देकर इलेक्शन लड़ाया जाएगा। चाचौड़ा से प्रियंका मीणा बीजेपी के उम्मीदवार घोषित की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top