बीजेपी ने लगाया नए चेहरों पर दांव, पुराने खुडडेलाइन- इन्हें मिला टिकट
नई दिल्ली। अपने दबदबे को कायम रखने के लिए फूंक फूंककर कदम रख रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी गई है। 160 उम्मीदवारों की इस सूची में पुराने एमएलए और नेता टिकट की लाईन से साइड में करते हुए नए चेहरों पर इस बार दांव लगाया गया है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी बीजेपी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात में सातवीं बार सत्ता पाने की नीयत से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक में केंद्रीय चुनाव संचालन समिति की मुहर लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने 160 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है।
पार्टी के 8 दिग्गज नेताओं ने हवा का रुख भांपते हुए 1 दिन पहले ही स्वेच्छा से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया गया था। सूची में इसका असर भी दिखाई दिया है। क्योंकि पार्टी की ओर से अभी तक 91 विधायकों के टिकट काटकर उन्हें खुडडेलाइन किया गया है। जिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है उनमें 84 ऐसे उम्मीदवार शामिल है जिनकी सीटों पर पहले चरण में ही 1 दिसंबर को मतदान होना है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर से टिकट देकर घाटलोदिया सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमग्राम और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर से उम्मीदवार बनाया गया है। मांडवी से अनिरुद्ध भाई उम्मीदवार बनाए गए हैं।