भाजपा ने खोला उम्मीदवारों का पिटारा- डिंपल यादव के खिलाफ इन्हें उतारा

भाजपा ने खोला उम्मीदवारों का पिटारा- डिंपल यादव के खिलाफ इन्हें उतारा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश की कई लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। लेकिन चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर अभी तक भी बीजेपी ने अपने पत्ते उजागर नहीं किए हैं।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई है। इस सूची में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए गए हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश की मैनपुरी एवं गाजीपुर लोकसभा सीट के अलावा कई अन्य अहम लोकसभा सीटें शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर संजय टंडन को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश की कौशांबी सुरक्षित लोकसभा सीट से विनोद सोनकर को बीजेपी ने टिकट दिया है।


फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। इलाहाबाद लोकसभा सीट से नीरज त्रिपाठी तथा बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

मछली शहर सुरक्षित लोकसभा सीट से बीपी सरोज एवं गाजीपुर लोकसभा सीट से पारसनाथ राय बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट थमाया है। आसनसोल लोकसभा सीट पर एसएस अहलूवालिया को भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top