BJP सांसद का 400 के नारे पर हल्लाबोल- बताया झूठ का पुलिंदा- बोले....

BJP सांसद का 400 के नारे पर हल्लाबोल- बताया झूठ का पुलिंदा- बोले....

नई दिल्ली। निवर्तमान मोदी सरकार के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे के खिलाफ हल्ला बोलते हुए इस नारे को झूठ का पुलिंदा बताया है। उन्होंने संगठन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं होने की बात कहते हुए कहा है कि यदि देहात के क्षेत्र में मेरे खुद के कार्यकर्ता नहीं होते तो मैं है यह चुनाव निश्चित रूप से हार चुका होता।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए 400 पार के नारे के खिलाफ हल्ला बोलते हुए पार्टी के इस नारे को झूठ का पुलिंदा बताया है।

उन्होंने कहा है कि टीवी रिपोर्टर जब मेरे से पूछते थे कि भाजपा के 400 पार के नारे का क्या होगा? तो मैं कैसे बोलता? केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भाजपा के हरियाणा संगठन की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राज्य में पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। उन्होंने दोहराया है कि यदि लोकसभा चुनाव 2024 में देहात के इलाकों में मेरे खुद के कार्यकर्ता नहीं होते तो निश्चित रूप से मैं यह चुनाव हार गया होता।

उल्लेखनीय कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राज बब्बर को 80 हजार से ज्यादा वोटो से हराकर निर्वाचित हुए हैं। लेकिन राव इंद्रजीत सिंह की जीत का अंदर अंतर वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में हुए चुनाव के मुकाबले इतना काम हो गया है कि शुरुआत में राव इंद्रजीत सिंह को राज बब्बर के मुकाबले जीत के ही लाले पड़ गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top