BJP सांसद के बेटे एवं पूर्व IAS भी हुए अब साइकिल पर सवार

BJP सांसद के बेटे एवं पूर्व IAS भी हुए अब साइकिल पर सवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 र्वी विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की चला चली की बेला में प्रचार और मतदान के अंतिम दौर में बीजेपी सांसद के बेटे ने आखिरकार समाजवादी पार्टी में शामिल होते हुए साइकिल की सवारी करनी शुरू कर ही दी है। चुनावी जनसभा में सपा मुखिया ने बीजेपी सांसद के बेटे का पार्टी में स्वागत करते हुए पूर्व आईएएस अफसर को भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

शनिवार को प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रही रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ही ली। आजमगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान पार्टी में शामिल हुए मयंक जोशी का सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्वागत किया और उन्हें पार्टी का पटका पहनाते हुए साइकिल पर सवार कर दिया।

जनसभा के दौरान मंच के ऊपर ही पूर्व आईएएस अधिकारी फतेह बहादुर सिंह ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए साइकिल की सवारी शुरू कर दी। इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इन दोनों नेताओं के पार्टी में आने पर समाजवादी पार्टी अब और अधिक मजबूत होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top