बोले BJP सांसद- उपचुनाव में विपक्षी दलों का होगा सूपड़ा साफ
फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मुकेश राजपूत ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में झूठ के सहारे वोट पाने वाले विपक्षी दल आगामी विधानसभा उपचुनाव एक भी सीट नहीं जीत पायेंगे।
सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हे सूचना मिली है कि लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे नवल किशोर शाक्य ने उनके खिलाफ चुनावी चुनौती याचिका डाली है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक उन्हे नोटिस नहीं मिला है फिर भी वह अपने वकील के माध्यम से उचित जवाब दाखिल करेंगे।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव विपक्ष ने झूठ के सहारे चुनाव लड़ा । इसके बावजूद उन्हे इस चुनाव में हमें 49 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए जो पिछले लोकसभा चुनाव से करीब 90 हजार वोट अधिक हैं। झूठ के सहारे चुनाव जीतने वाले कांग्रेस और सपा का आगामी विधानसभा चुनाव में सूफड़ा साफ होने के साथ ही प्रदेश के उपचुनाव में सभी विपक्षी दलों को मात खानी पड़ेगी।
वार्ता