हाईकमान काटे टिकट उससे पहले ही BJP सांसद का चुनाव लड़ने से इनकार

हाईकमान काटे टिकट उससे पहले ही BJP सांसद का चुनाव लड़ने से इनकार

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद गौतम गंभीर की तरह पूर्व मंत्री एवं बिहार की हजारीबाग लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने भी अब आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है और कहा है कि वह अपना पूरा ध्यान भारत तथा पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

शनिवार को पूर्व मंत्री एवं हजारीबाग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत सिन्हा ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से उन्हें मुक्त करने का अनुरोध किया है, जिससे वह अपना पूरा ध्यान भारत और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केंद्रित कर सके।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा से पहले आज पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी पार्टी अध्यक्ष से राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की थी।

इस बीच बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस मर्तबा बड़े पैमाने पर काम की कसौटी पर खरा नहीं उतरने वाले भाजपा सांसदों के टिकट काटने की योजना बनाई है।

इससे पहले कि पार्टी द्वारा काटे गए टिकट की वजह से उनकी प्रतिष्ठा पर असर पड़े, इससे पहले की मौजूदा सांसद खुद ही अब पार्टी से दायित्व से मुक्ति की गुहार लगाने लग गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top