BJP सांसद ने की राजनीति से तौबा- भाजपा अध्यक्ष से मांगी इजाजत

BJP सांसद ने की राजनीति से तौबा- भाजपा अध्यक्ष से मांगी इजाजत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से तौबा करते हुए अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की पार्टी अध्यक्ष से इजाजत मांगी है। क्रिकेट के प्रति फिर से गंभीर हुए गौतम ने पार्टी अध्यक्ष से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए।

शनिवार को राजधानी दिल्ली की दिल्ली ईस्ट लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पार्टी अध्यक्ष को भेजी रिक्वेस्ट में कहा है कि वह राजनीतिक जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियां से मुक्त कर दिया जाए।

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की वजह बताते हुए लिखा है कि अब वह अपने क्रिकेट से जुड़े कमेंटमेंट्स को पूरा करना चाहते हैं। गौतम गंभीर ने देश की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी जताया हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top