सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद घायल-अस्पताल में भर्ती

सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद घायल-अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री के घर के बाहर छठ पूजा की अनुमति देने की मांग को लेकर धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसद कथित रूप से चोट लगने से घायल हो गए। कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा सांसद अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनोज तिवारी दिल्ली सरकार की ओर से पिछले साल की तरह इस बार भी कोविड-19 की गाईडलाईन को हवाला देते हुए नदी किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर लगाई गई पाबंदी के विरोध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे थे। इस दौरान किसी तरह कथित रूप से भाजपा सांसद मनोज तिवारी को चोट लग गई। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन- फानन में भाजपा कार्यकर्ता सांसद मनोज तिवारी को राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में लेकर गये और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 30 सितंबर को राजधानी में कोई कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए राजधानी के सार्वजनिक स्थानों, मैदानों, नदी तटों और मंदिरों में छठ पूजा उत्सव की अनुमति नहीं देने की बाबत एक सर्कुलर जारी किया था। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक आदेश के अंर्तगत श्रद्धालुओं को अपने घरों में ही छठ पूजा मनाने की सलाह दी गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top