राहुल गांधी से भिड़े बीजेपी सांसद- विदेश मंत्री को देना पड़ा दखल
नई दिल्ली। जी-20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर विदेश मंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सांसद राहुल गांधी के साथ भिड़ गए। लंदन में भारतीय संविधान को लेकर उठाए गए सवाल के संबंध में राहुल गांधी और बीजेपी सांसद के बीच हो रही बहस में हस्तक्षेप करते हुए विदेश मंत्री ने मामले को शांत कराया।
दरअसल विदेश मंत्री एस जय शंकर की अध्यक्षता में जी-20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ बीजेपी के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की जोरदार बहस हो गई। उन्होंने कहा कि लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाकर राहुल गांधी ने देश का अपमान किया है। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस का सिलसिला चल पड़ा।
दोनों पक्षों की ओर से आपस में तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा सांसद जी वी एस नरसिम्हा राव ने कहा की मीटिंग का मुख्य एजेंडा जी-20 में भारत की अध्यक्षता थी, लेकिन इस दौरान भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाने का मसला भी छाया रहा। बाद में विदेश मंत्री एस जयशंकर हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया।