बीजेपी सांसद पर पार्टी पार्षदों से प्रतिमाह एक एक लाख वसूली के आरोप

बीजेपी सांसद पर पार्टी पार्षदों से प्रतिमाह एक एक लाख वसूली के आरोप

नई दिल्ली। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक द्वारा पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आप एमएलए का आरोप है कि बीजेपी सांसद पार्टी पार्षदों से प्रतिमाह एक-एक लाख रुपए की वसूली करते हैं। उन्होंने इस संबंध में सदन के भीतर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनाने का प्रयास किया जिसकी अनुमति नहीं मिल पाई।

शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में भाग ले रहे आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर के ऊपर भाजपा पार्षदों से हर महीने एक-एक लाख रुपए वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक-एक लाख रुपए की वसूली से संबंधित एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सदन के भीतर सुनाने का प्रयास किया। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने ऑडियो रिकॉर्डिंग को विधानसभा में सुनाने की इजाजत नहीं दी और ऑडियो रिकॉर्डिंग की पेन ड्राइव मांगी।

उधर दिल्ली विधानसभा के भीतर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद से जुड़े कथित भ्रष्टाचार एवं पूंजीवाद के संबंध में हुई चर्चा के दौरान हंगामा हुआ।

भाजपा और आम आदमी पार्टी के एमएलए एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस कारण सदन आधा घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।

Next Story
epmty
epmty
Top