समस्याओं को बीजेपी एमएलए का आवास घेरा-बैकडोर से निकले विधायक

समस्याओं को बीजेपी एमएलए का आवास घेरा-बैकडोर से निकले विधायक
  • whatsapp
  • Telegram

हल्द्वानी। एक प्रदेश एक रॉयल्टी समेत कई अन्य मांगों को लेकर गोला नदी से जुड़े खनन कारोबारियों ने बीजेपी एमएलए के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है। धरना प्रदर्शन की वजह से एक प्रकार से अपने घर के भीतर कैद रह गए बीजेपी एमएलए बैकडोर से निकले। अब विधायक घेराव कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। बुधवार को खनन संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 2 महीने से एक प्रदेश एक रॉयल्टी समेत खनन कार्य में लगे वाहनों को ग्रीन टैक्स में छूट दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे खनन कारोबारियों ने लाल कुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट के आवास का घेराव कर लिया है। इस दौरान विधायक अपने आवास पर मौजूद रहे, लेकिन बिना कारोबारियों की बात को सुने पिछले दरवाजे से निकल गए। खनन कारोबारियों ने एमएलए आवास पर धरना देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार अन्य स्थानों से 8 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खनन रॉयल्टी ले रही है लेकिन गोला नदी से जुड़े खनन कारोबारियों से प्रति कुंटल 38 रुपए की रॉयल्टी वसूल की जा रही है। इसके अलावा खनन से जुड़े वाहनों से ग्रीन टैक्स भी वसूला जा रहा है जो खनन कारोबारियों के साथ पूरी तरह से अन्याय है। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी एमएलए का कहना है कि खनन कारोबारियों ने उनसे वार्ता के लिए कहा था। जहां 5 लोगों को बुलाया गया था। लेकिन मेरे आवास पर 200 से अधिक खनन कारोबारी पहुंच गए। ऐसे हालातों में वार्ता नहीं हो सकती है। उन्होंने कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

Next Story
epmty
epmty
Top