बीजेपी MLA का चैलेंज- दम है तो मेरे खिलाफ लड़कर दिखाएं अखिलेश
मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा सीट के भाजपा विधायक ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को चैलेंज देते हुए कहा है कि यदि उनके भीतर दम है तो वह उनके खिलाफ इलेक्शन लड़कर दिखाएं। मैं सीट से इस्तीफा देने को तैयार हूं।
जनपद मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने कहा है कि यदि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ऐसा लगता है कि मुस्लिम मतदाता उनके साथ है तो मैं अपनी सीट से इस्तीफा देने को तैयार हूं और अखिलेश यादव मेरे खिलाफ इलेक्शन लड़कर दिखाएं।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने कहा है कि मैं इलेक्शन में प्रशासन की मदद से चुनाव नहीं जीता हूं बल्कि मुझे मुस्लिम और यादव मतदाताओं ने अन्य वोटरों के साथ मिलकर जिताया है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा है कि अखिलेश यादव को इस बात की गलतफहमी है कि मुस्लिम और यादव केवल उन्हीं के साथ है।
उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव को ऐसा लगता है कि मुस्लिम उनके साथ है तो मैं अपनी सीट से इस्तीफा देने को तैयार हूं और अखिलेश यादव मेरे खिलाफ इलेक्शन लड़कर दिखाएं।