जादू टोने के झमेले में फंसे भाजपा विधायक- खुद ही की बात उजागर

जादू टोने के झमेले में फंसे भाजपा विधायक- खुद ही की बात उजागर

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के विधायक अब जादू टोने के झमेले में फंस गए हैं। जादू टोना किए जाने से क्या भाजपा के विधायक डर रहे हैं? इस बात का खुलासा एमएलए ने खुद अपनी फेसबुक पोस्ट पर एक फोटो शेयर करते हुए किया है।

दरअसल लखीमपुर खीरी जनपद की मोहम्मदी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लोग हमारे खिलाफ हमारा फोटो रखकर हमारे ऊपर जादू टोना कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करने वालों को शायद इस बात का पता नहीं है कि मैं भगवान भोलेनाथ का अनन्य भक्त हूं और ऐसे जादू टोने से मेरा कुछ नहीं होने वाला है।

सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की यह पोस्ट शेयर होते ही खलबली मच गई है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए भाजपा विधायक को तंत्र मंत्र और टोना टोटका को मानने वाला बता रहे हैं।

हालांकि विधायक ने खुद को इससे डरा हुआ नहीं होना दिखाते हुए कहा है कि वह किसी प्रकार के टोने टोटके या तंत्र मंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं। बीजेपी एमएलए द्वारा शेयर की गई पोस्ट में एक डलिया में लाल कपड़ा पड़ा हुआ है और उसके अंदर भाजपा विधायक का एक चुनाव प्रचार का फोटो रखा हुआ है और भाजपा विधायक की तस्वीर के ऊपर चावल, फूल और सिंदूर समेत कई अन्य तरह का ऐसा सामान रखा हुआ है जो आमतौर टोने टोटके में इस्तेमाल किया जाना बताया जाता है।



Next Story
epmty
epmty
Top