ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सदन में पहुंचे बीजेपी विधायक-स्पीकर ने बाहर..
नई दिल्ली। विधानसभा के शुरू हुए तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जब ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर और मुंह पर मास्क कर सदन में पहुंचे तो विधानसभा अध्यक्ष ने ऑक्सीजन सिलेंडर को हथियार करार देते हुए मार्शल को बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किसी का सिर फोड़ने के लिए भी किया जा सकता है।
सोमवार को दिल्ली विधानसभा का शुरू हुआ तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र स्टार्टिंग में एक जंग का मैदान बना दिखाई दिया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सिलेंडर के साथ मुंह पर मास्क लगाकर सदन में पहुंचे थे।
उन्होंने अपने गले में तख्तियां भी डाल रखी थी जिन पर लिखा था कि जहरीली हवा से मर रहे दिल्ली के लोग, केजरीवाल शर्म करो इस्तीफा दो इस्तीफा दो।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विधायकों के सदन में ऑक्सीजन सिलेंडर लाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए मार्शल को बुलाया और सिलेंडर लेकर पहुंचे बीजेपी विधायकों को बाहर ले जाने को कहा।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल सिर फोड़ने के लिए भी सदन में किया जा सकता है। उधर बीजेपी विधायक विजेंद्र कुंडा गुप्ता ने ट्वीट किया है कि आक्सीजन सिलेंडर के साथ उन्होंने दिल्ली की दो करोड़ जनता की आवाज को सदन में उठाया है जो गैस चैंबर में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा है कि आप सरकार को यह बताना चाहिए कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उन्होंने क्या किया है।