DM के स्वागत में भाजपा विधायक ने लगवायें होर्डिंग्स- चर्चाएं शुरू

बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने जिलाधिकारी के स्वागत में अपने पलक पांवडे बिछाते हुए जगह-जगह होर्डिंग लगवाई है। विधायक के डीएम को लेकर होर्डिंग्स लगवाने को लेकर जब लोगों के बीच चर्चाएं शुरू हुई तो रात के अंधेरे में यह होर्डिंग हटवा दी गई। अब विधायक ने होर्डिंग्स लगवाने का ठीकरा विपक्ष के ऊपर फोड दिया है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की विधायक सरोज सोनकर की ओर से जिलाधिकारी मोनिका रानी के स्वागत में जगह-जगह होर्डिंग लगवाई गई थी। मिहींपुरवा में जिलाधिकारी मोनिका रानी का निरीक्षण कार्यक्रम था। इसी को लेकर जब भाजपा विधायक द्वारा इलाके में जगह-जगह होर्डिंग्स लगवाई गई तो लोगों के बीच इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई।

सोशल मीडिया समेत अन्य स्थानों पर जब होर्डिंग्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ तो रातों- रात बीजेपी एमएलए की ओर से लगवाई गई यह होर्डिंग हटवा दी गई है। अब विधायक ने एक चिट्ठी जारी कर होर्डिंग से लगवाने से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
उन्होंने कहा है कि यह होर्डिंग मेरे द्वारा नहीं लगवाई गई है और मेरा इससे कोई लेना-देना भी नहीं है। उन्होंने कहा है कि होर्डिंग लगाने को लेकर दो बातें प्रतीत हो रही हैं। एक तो किसी अज्ञात कार्यकर्ता द्वारा अति उत्साह में आकर उन्हें जानकारी दिए बगैर इन होर्डिंग को लगवाया गया है या इलाके में बडे पैमाने पर होर्डिंग्स लगवाना विपक्ष का कोई षड्यंत्र हो सकता है।