मतदान केंद्र पर बीजेपी एमएलए नंदकिशोर की बसपा प्रत्याशी पति से झड़प

गाजियाबाद। शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मतदान में आज मतदाताओं द्वारा अपना फैसला सुनाने के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लोनी इलाके में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही प्रत्याशी के पति के बीच जोरदार झड़प हो गई। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
दरअसल गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका परिषद के लिए आज बृहस्पतिवार को प्रशासन की ओर से मतदान कराया जा रहा है, जिसके चलते नगर पालिका परिषद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लोनी इलाके में बनाए गए मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही कैंडिडेट के पति असद अली के बीच जोरदार झड़प हो गई। भारतीय जनता पार्टी के एमएलए और बसपा प्रत्याशी असद अली अपने अपने उम्मीदवार के एजेंट नहीं थे, इसके बावजूद दोनों बूथ तक पहुंच गए और वहां पर वोट डालने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
इस दौरान असद अली ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर मुस्लिम मतों को मतपेटियों में नहीं पडने दे रहे हैं, उधर बसपा प्रत्याशी के साथ जोरदार झड़प करने वाले बीजेपी एमएलए नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि दिल्ली की महिलाओं को बुर्के में लाकर उनसे यहां पर वोट डलवाए जा रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो यह बीएसपी प्रत्याशी के पति को नागवार लगा जिसके चलते वह उनके साथ भिड़ गए। बीजेपी एमएलए नंदकिशोर गुर्जर एवं बीएसपी प्रत्याशी पति असद अली के बीच हुई झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।