बगावत के मूड में है बीजेपी विधायक- नेतृत्व को दिया अल्टीमेटम

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हुए विधायक ने हाईकमान को अल्टीमेटम दिया है कि वह 3 दिन के भीतर मुझे पार्टी के अंदर समायोजित करें, नहीं तो मैं अगला कदम उठाते हुए उसका खुलासा करूंगा।
जनपद गोरखपुर की खजनी सुरक्षित विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हो गए हैं। तीन बार विधायक रह चुके वर्तमान भाजपा विधायक संत प्रसाद के स्थान पर इस मर्तबा भारतीय जनता पार्टी की ओर से धनघटा विधानसभा सीट से विधायक एवं योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री श्रीराम चौहान को इस बार इस विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। विधायक को दोबारा से टिकट नहीं दिए जाने से उनके समर्थक और विधायक गुस्से में हैं। इससे पहले शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा था कि वह पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन कार्यकर्ता और समर्थक जैसा फैसला लेंगे, वैसा ही करेंगे। उन्होंने खजनी विधानसभा सीट से टिकट प्राप्त करने वाले श्री राम चौहान पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पार्टी को मुझे भी समायोजित करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर सोमवार तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो वह मंगलवार को निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे।