पहलवानों के समर्थन में आए बीजेपी विधायक- बोले पहलवानों को..

पहलवानों के समर्थन में आए बीजेपी विधायक- बोले पहलवानों को..

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजेंद्र सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण के उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों द्वारा गंगा में मेडल प्रवाहित करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं दर्दनाक है। हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजेंद्र सिंह ने यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा है कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल जैसे विश्व स्तरीय मंचो पर अपने प्रदर्शन के बल पर मेडल हासिल करने वाले पहलवानों को गंगा में पदक फेंकने के लिए मजबूर किया जा रहा है।


उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों द्वारा मेडल को पतित पावनी गंगा में प्रवाहित करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं दर्दनाक है। बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मामले को उसी समय सुलझा लिया जाना चाहिए था जब प्रदर्शन करने वाले पहलवान कुछ महीने पहले विरोध प्रदर्शन के लिए धरने पर बैठे थे। उन्होंने कहा है कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल और विश्व चैंपियनशिप आदि जैसी खेल प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के लिए जीवन भर की तपस्या, कड़ी मेहनत, दृढ़ता और अनुशासन की जरूरत होती है। ऐसा कौन खिलाड़ी चाहेगा कि वह अपनी सबसे बेशकीमती चीजों को गंगा में फेंक दें, जब तक कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top