लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का हो सकता है इनसे गठजोड़- लग रहे आसार
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपने मिशन 80 के लक्ष्य की पूर्ति के लिए एक बार फिर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए गलबहियां करती हुई दिखाई दे सकती है। क्योंकि जिस तरह के बयान भाजपा एवं सुभासपा की तरफ से दिए जा रहे हैं उनमें एक दूसरे के प्रति लचीलापन दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी एवं ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन बनने की भूमिका बनने लगी है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुफीद नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जिस तरह से कहा है कि ओमप्रकाश राजभर पहले भी सरकार में भाजपा के साथ रह चुके हैं, यदि राजभर भाजपा की विचारधारा से सहमत हैं तो उन्हें विश्वास है कि पार्टी निश्चित रूप से उन्हें अपने साथ काम करने का अवसर देगी।
उधर ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का प्रदेश के राजभर समाज में वर्चस्व माना जाता है। विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए 6 सीटें जीतकर सुभासपा अपनी ताकत भी दिखा चुकी है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर राजभर समाज निर्णायक भूमिका में है जो चुनावी घड़ी में सुभासपा के साथ खड़ा हुआ दिखाई दिया है। हालांकि भाजपा ने अनिल राजभर को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया है, लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं का मानना है कि यदि लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को पूरा करना है तो किसी भी छोर को ढीला नहीं छोड़ना है।