मोदी सरनेम को लेकर BJP नेता का पुराना ट्वीट वायरल- क्या होगी कार्यवाही

मोदी सरनेम को लेकर BJP नेता का पुराना ट्वीट वायरल- क्या होगी कार्यवाही

नई दिल्ली। (Narendra Modi) सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में मानहानि केस का सामना कर रहे (Rahul Gandhi) की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी नेता का 5 साल पुराना ट्वीट वायरल करके पूछा है कि क्या बीजेपी नेता पर भी कार्यवाही की जाएगी? बीजेपी नेता ने मोदी सरनेम को लेकर अपना ट्वीट किया था।


शनिवार को कांग्रेस की ओर से 5 साल पुराना बीजेपी नेता (Khushboo Sundar) का एक ट्वीट वायरल किया गया है। वायरल हुआ ट्वीट अभिनेत्री से राजनेता बने खुशबू सुंदर ने वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी में रहने के दौरान किया था। फिलहाल खुशबू सुंदर (BJP) में है और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य है। वर्ष 2018 में किए गए ट्वीट में बीजेपी नेता एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने राहुल गांधी की तरह मोदी सरनेम को लेकर अपने सवाल उठाए थे।

उन्होंने लिखा था यहां मोदी, वहां मोदी, जहां देखो मोदी, ले यह क्या? हर मोदी के आगे भ्रष्टाचार सरनेम लगा हुआ है। #मोदी मतलब #भ्रष्टाचार (Let's change the meaning of Modi to Correction Suits Center), #नीरव#नमो= करप्शन।

Next Story
epmty
epmty
Top