बीजेपी नेता के भाई का फूटा गुस्सा- कढी पत्ते की तरह फेंकेगी भाजपा
नई दिल्ली। कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी के भाई ने उनके फैसले पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि भाजपा इस्तेमाल करने के बाद अनिल एंटनी को कढी पत्ते की तरह निकाल कर बाहर फेंक देगी।
शुक्रवार को देश के रक्षा मंत्री रहे एके एंटोनी के बेटे अजीत एंटनी ने अपने भाई अनिल एंटनी के उस फैसले पर गहरी नाराजगी जताई है जिसके अंतर्गत अनिल एंटनी बृहस्पतिवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा चोला धारण करके भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अजीत एंटोनी ने कहा है कि अनिल एंटनी ने अपने फैसले के बारे में परिवार को जरा सा भी संकेत नहीं दिया था और बृहस्पतिवार को टीवी चैनलों के माध्यम से उनके भाजपा में शामिल होने को देखना हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा झटका था। उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में अनिल एंटोनी को पार्टी की सदस्यता स्वीकार करते हुए देखकर उनके पिता एके एंटनी बहुत दुखी हुए थे। अजीत एंटनी ने कहा है कि पप्पा यानी ए के एंटनी घर के एक कोने में बैठे बहुत दुखी हुए दिखाई दे रहे थे।
मैंने उन्हें अपने जीवन में इतना व्यथित और कमजोर कभी भी नहीं देखा है। बस इतना ही बाकी रहा कि उन्होंने दुख की इस घड़ी में अपनी आंखों से आंसू नहीं निकाले हैं। अजीत एंटिनी ने कहा है कि उनके भाई अनिल एंटनी के पास भाजपा में शामिल होने के अपने कारण रहे होंगे। लेकिन यह भी पूरी तरह से निश्चित है कि भारतीय जनता पार्टी उनके भाई अनिल एंटनी को इस्तेमाल करने के बाद कढी पत्ते की तरह बाहर निकाल कर फेंक देगी।