शस्त्र लाइसेंस के लिए भाजपा नेता धर्म बदलने को तैयार- दी वॉर्निंग
बरेली। गाड़ी टकराने के विवाद में छात्र को गोलियां मारने के मामले को लेकर निरस्त किए गए शस्त्र लाइसेंसों की बहाली की मांग पूरी नहीं होने पर बीजेपी पदाधिकारी अपना धर्म बदलने को तैयार हो गए। भाजपा नेता ने फेसबुक के माध्यम से वार्निंग देते हुए कहा है कि अगर 15 दिन के भीतर उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह हिंदू धर्म का त्याग करते हुए मुस्लिम धर्म अपना लेंगे।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू ने अपने फेसबुक पेज पर धर्म परिवर्तन की वार्निंग देते हुए बुरी तरह से खलबली मचा दी है।
महानगर भाजपा उपाध्यक्ष ने फेसबुक कर लिखा है कि वह सन 1988 से भाजपा के सिपाही है और भाजपा के अलावा कभी किसी को चुनाव नहीं लड़ाया है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रही अथवा विपक्ष में, हमेशा वह पार्टी के साथ रहे। लेकिन निर्दोष होने के बाद भी उन्होंने 7 महीने जेल में काटे हैं। अदालत ने भाजपा नेता को निर्दोष माना है लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा भाजपा नेता के दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
भाजपा नेता ने कहा है पार्टी के बड़े नेता कह रहे हैं कि मेरे पास आओ, तुम्हारे सामने अभी अधिकारी को फोन करूंगा।
भाजपा नेता ने लिखा है कि मैं जाऊं या ना जाऊं काम होना चाहिए जो आज तक नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी पोती के किडनेप की कोशिश हुई इसलिए मेरे से बाइक सवार को गोलियां मारने का हादसा हुआ है।
भाजपा नेता ने लिखा है कि मेरे साथ जितना बुरा हो सकता था वह हुआ फिर भी मैं अपनी सरकार के खिलाफ नहीं जा सकता हूं। परंतु मैं बहुत मजबूर हूं क्योंकि सरकार में अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।
पार्टी के किसी विधायक सांसद और पदाधिकारी ने भी मेरे मामले का संज्ञान लेते हुए कोई भी मेरे साथ नहीं खड़ा हुआ है। bjp नेता ने लिखा कि वह अगर कोई मेरे साथ खड़ा नहीं हो सकता है तो कम से कम प्यार के दो बोल तो बोल सकता है?
उन्होंने लिखा है कि अगर 15 दिन के अंदर मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं मुस्लिम धर्म अपना लूंगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के अप्रैल महीने में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप अग्रवाल और बाइक सवार छात्र के बीच गाड़ी टकराने के मामले को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इस दौरान भाजपा नेता ने छात्र पर गोली चला दी थी, जिनमें से एक गोली उसके पेट और दूसरी पेट के आर पार हो गई थी।
इस मामले में प्रदीप को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था। अब दै दिन पहले इसी मामले को लेकर भाजपा नेता के दो शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिए गए थे