बीजेपी नेता ने हनुमान चालीसा पाठ के लिए बांटे लाउडस्पीकर
मुंबई। महाराष्ट्र के भीतर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता की ओर से इलाके के मंदिरों में धड़ाधड़ लाउडस्पीकर बांटे जा रहे हैं। भाजपा नेता ने बताया है कि हनुमान जयंती को देखते हुए वह मुंबई समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भारी संख्या में लाउडस्पीकर पहुंचाने वाले हैं।
शुक्रवार को महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से उठाया गया लाउडस्पीकर विवाद और अधिक जोर पकड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता मोहित कंबोज ने अपने सहयोगियों के साथ मुंबई के कई इलाकों में जाकर लाउडस्पीकर बांट दिए हैं। मोहित कंबोज ने बताया है इस शनिवार को हनुमान जयंती को देखते हुए वह अपने सहयोगियों के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत देश के कई अन्य हिस्सों में लाउडस्पीकर पहुंचाने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि पूरे देश से उनके पास लाउडस्पीकर के लिए 9000 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। हनुमान जयंती के दिन 5000 लाउडस्पीकर बांटे जाएंगे।
बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने बताया है कि हमने मंदिरों में भजन और संकीर्तन के लिए नवरात्र में मुफ्त लाउडस्पीकर देने का संकल्प लिया था। लिहाजा अब उसे पूरा किया जा रहा है। बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने कहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान होती है। वहां सुप्रीम कोर्ट के नियमों और राज्य सरकार की धज्जियां उड़ाई जाती है, हम लोग उसके खिलाफ है।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि अब तो मस्जिदों में नही मदरसे में भी लाउडस्पीकर लगते है, जो कानूनी रूप से गलत है। कोर्ट की जो गाइडलाइन है उसके ऊपर मस्जिदों, मौलानाओं और मौलवी को अमल करना चाहिए।