निगम की संपत्तियों को बेचने में लगी है रहती भाजपा: आप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भाजपा लगातार निगम की संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव लाती रही है जिसका उनकी पार्टी ने हमेशा विरोध किया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के ज़रिए हर बार दिल्ली भाजपा के भ्रष्टाचार और लूट की स्कीमों से अवगत कराया है। हमने यह भी बताया था कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी मनमाने तरीकों से निगम की संपत्तियों को बेच रही है। पहले नॉवेल्टी सिनेमा को बेचने का प्रस्ताव लेकर आए। फिर दिल्ली की चार मशहूर पार्किंग की जगहों को बेचने का प्रस्ताव लेकर आए और अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने दंगल मैदान को बेचने का प्रस्ताव लेकर आए हैं। आम आदमी पार्टी हर बार विरोध कर इन प्रस्तावों को रद्द कराने की कोशिश करती रही है। इस बार भी हमने जमकर विरोध किया।
उन्होंने कहा, मुझे बेहद खुशी है कि आखिर भाजपा को आम आदमी पार्टी के विरोध के सामने झुकना पड़ा। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भाजपा ने दंगल मैदान को बेचने का प्रस्ताव रद्द कर दिया है। मुझे आशा है कि भाजपा अपनी पुरानी गलतियों को नहीं दोहराएगी और प्रस्ताव रद्द करने के बाद भी निगम की संपत्ति को बेचने की गलती नहीं करेगी।
आप नेता ने कहा कि पिछली स्थाई समिति की बैठक में आम आदमी पार्टी ने दंगल मैदान को बेचने के प्रस्ताव को लेकर अपना विरोध पेश किया जिसके चलते भाजपा को बैकफुट पर जाना पड़ा। भाजपा को भी पता है कि उनकी अपनी गलतियों के कारण आज जनता के बीच उनकी छवि पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद उनके ही एक नेता का मानना है कि भाजपा ने बहुत सारे गलत निर्णय लेने की गलती की है। जिससे जनता नाराज़ है। जिसका असर आने वाले दिनों में होने वाले नगर निगम चुनावों में साफ देखने को मिलेगा।
वार्ता