बीजेपी ने खत्म किया टंटा- यूपी के सह प्रभारी की कर दी छुट्टी

बीजेपी ने खत्म किया टंटा- यूपी के सह प्रभारी की कर दी छुट्टी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी की पार्टी संगठन के नेताओं के साथ चल रही तनातनी का खात्मा करते हुए सह प्रभारी की ही उनके पद से छुट्टी कर दी है। इस बाबत हाईकमान की ओर से विधिवत चिट्ठी भी जारी की गई है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी के पद पर तैनात चल रहे सुनील ओझा को उनके पद से हटा दिया है। उत्तर प्रदेश से हटाकर बिहार भेजे गए सुनील ओझा को वहां पर भी सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बताया जा रहा है कि सह प्रभारी पद से हटाकर बिहार भेजे गए सुनील ओझा को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सुनील ओझा की पार्टी संगठन के नेताओं के साथ तनातनी चल रही थी जिसके चलते पार्टी संगठन के नेताओं को सुनील ओझा से मिलने की मनाही थी। सुनील ओझा के आश्रम गढ़वाली दाम में भी नेताओं के जाने पर रोक लगी हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top