भाजपा ने मतगणना के लिए मंत्रियों, सांसदों को सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा ने मतगणना के लिए मंत्रियों, सांसदों को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो चुका है और नतीजे चार जून को आएंगे। मतगणना के राज्य भाजपा ने विशेष चौकसी शुरू कर दी है। भाजपा ने मंत्रियों को मतगणना के दिन के लिए अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा है।

भाजपा ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को राजनांदगांव का प्रभार, बिलासपुर लोकसभा की कमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव को, मंत्री रामविचार नेताम को सरगुजा, मंत्री केदार कश्यप को बस्तर, मंत्री टंकराम वर्मा को दुर्ग, रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी और रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुनील सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी मंत्री मतगणना पर नजर रखेंगे क्योंकि भाजपा किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।

Next Story
epmty
epmty
Top