बोली BJP सरकार- घूम रहे CM के बुलडोजर ने राज्य में तोडी 108 मजार
गांधीनगर। विधानसभा के भीतर गृहमंत्री ने दावा करते हुए कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार ने ऐसे 108 मजारों को अभी तक ध्वस्त किया है जिन्हें अतिक्रमण करते हुए साजिश के तहत बनाया गया था। मुख्यमंत्री का बुलडोजर अभी तक थम नहीं है और सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए बनाए गए मजारों को तोड़ने का काम जारी रखेगा। बीजेपी सरकार मंदिरों को किसी भी बुरी नजर से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के संदर्भ में कहा है कि दादा भूपेंद्र पटेल का बुलडोजर राज्य में हर तरफ घूम रहा है ताकि किसी भी मंदिर अथवा देवस्थान को साजिश के तहत हटाया नहीं जा सके।
उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता है कि मुख्यमंत्री का यह बुलडोजर कहां जाएगा। उन्होंने जूनागढ़ में ऊपर कोट किला परिसर में अचानक कई मजार दिखने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऊपरकोट में कोई नहीं जानता कि कहां और कब मजार बनाए गए? यह अचानक कैसे बनाए जा सकते हैं?
गृहमंत्री ने कहा है कि 108 मजारों को तोड़कर राज्य की संपत्ति को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि सोमनाथ के आसपास अतिक्रमण को हटाते हुए बुलडोजर द्वारा 20 फीट चौड़ी गली और 80 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करके लोगों को आने-जाने में सहूलियत दिलाई गई है।