भाजपा सरकार कर रही मछुआ समाज का विकास : डॉ संजय निषाद
जौनपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ़ संजय कुमार निषाद ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार मछुआ समाज का उत्थान कर रही है।
डॉ़ संजय कुमार निषाद आज जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के बूढुपुर गांव में पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा बसपा की सरकारों ने मछुआ समाज का हक मारते हुए कानून बनाया कि जो भी समाज मछली पालन करेगा वही मछुआ समुदाय का माना जाएगा, किंतु मेरे प्रयास से वर्तमान सरकार ने इस काले कानून को निरस्त किया। उन्होंने आह्वान किया कि निषादों का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिन भी सरकारों ने निषाद समाज के साथ छल लिया उसे सत्ता से हटाने का एक काम निषाद समाज ने किया।
विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि मुझे विरासत में एक बीमारू विधानसभा मिली थी। बीते दो दशकों में क्षेत्र में एक भी बड़ा काम नहीं हुआ। पिछले डेढ़ सालों में शाहगंज बाईपास, शाहगंज बस डिपो का कायाकल्प, शाहगंज रेलवे स्टेशन, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय,गैरवांह में एथेनॉल प्लांट की स्थापना सहित दर्जनों सड़कों सहित पुल-पुलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान वर्षो से जर्जर सरायमोहिउद्दीनपुर-बूडूपुर मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया गया।
सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्रमणि निषाद, डॉ अमित निषाद, संगठन अध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद आदि ने भी संबोधित किया तथा मंच पर मुख्य रूप से बाबूराम निषाद, सुरेंद्र निषाद, चंदन निषाद, बेचन सिंह,रिगन सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन चंद्रेज निषाद ने किया तथा आभार विधायक रमेश सिंह ने व्यक्त किया।
वार्ता