भाजपा सरकार ने बर्बादी, महंगाई और बेरोजगारी की दी सौगात-प्रियंका
मुरादाबाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार केवल अंधेर नगरी बनाने का काम करती है। इस अंधेर नगरी का राजा भी चौपट ही है जिसके चलते सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी की सौगात दी गई है। नोटबंदी को लागू करते हुए सरकार ने पहले लोगों का रोजगार बर्बाद कर दिया था। इसके बाद जीएसटी को लागू करते हुए कारोबारियों की कमर ही तोड़ डाली। डीजल और पेट्रोल के साथ बिजली महंगी होने से कच्चे माल के दामों में बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते चारों तरफ महंगाई का वातावरण पसरा हुआ है।
बृहस्पतिवार को मुरादाबाद में आयोजित की गई प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मुरादाबाद शहर ने मेरे परिवार को संरक्षण दिया है। यहां आकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। देश-विदेश में मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। मुझे याद है कि निर्यातकों के लिए मेरे पिता की ओर से कारोबारियों के लोन माफ कर गए थे। टैक्स में भी कारोबारियों की मदद की जाती थी। आज हालात ऐसे पहुंच गए हैं कि 8000 करोड़ रूपये का निर्यात 2000 करोड़ पर आ गया है। उत्पादन और बिक्री घटने से 300000 कारीगरों की रोजी रोटी खत्म हो गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों के कारोबार को बर्बाद कर दिया है। सबसे पहले नोट बंदी लागू की गई, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि काला धन वापस आएगा। देश की जनता को पता है कि सरकार के वादे के मुताबिक काला धन वापस नहीं आ पाया है। जीएसटी से लोगों की कमर टूट चुकी है और कारोबारी बुरी तरह से परेशान हैं। बिजली और डीजल की महंगाई ने कच्चे माल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके चलते चारों तरफ महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीतल नगरी यहां के लोगों ने अपने खून पसीने से बनाई है। लेकिन सरकार ने सिर्फ अंधेर नगरी बनाने का काम किया है और अंधेर नगरी के राजा भी चौपट हैं। जिन्होंने देश को केवल महंगाई और बेरोजगारी की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि यूपीटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई। युवाओं की ओर से इसके लिये जमकर मेहनत की गई थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर आउट हो गया। युवा रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटक रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पेपर आउट होना अब कोई नई बात नहीं रही है, क्योंकि 12 परीक्षाओं में ऐसा हो चुका है। उत्तर प्रदेश में 1000000 पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है। युवाओं के पास रोजगार हैं। लेकिन सरकार के पास देने के लिए रोजगार नहीं है।