BJP को मिले साझीदार- गठबंधन में सीटों का बंटवारा-मिली इतनी सीट

BJP को मिले साझीदार- गठबंधन में सीटों का बंटवारा-मिली इतनी सीट

चंडीगढ़। विधानसभा के गठन के लिए पंजाब में हो रहे चुनाव में शिरोमणी अकाली दल के बगैर उतर रही भारतीय जनता पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की हाल ही में गठित हुई पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अलावा सुखदेव ढींढसा की पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे का निर्धारण करते हुए सीटों का ऐलान कर दिया है।

पंजाब में विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से हाल ही में गठित की गई पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए मैदान में उतर रही है। सोमवार को तीनों दलों के नेताओं की राजधानी दिल्ली में आपस में हुई बैठक के बाद तीनों दलों को मिलने वाली सीटों का निर्धारण करते हुए बंटवारे के तहत मिलने वाली सीटों की संख्या का ऐलान कर दिया गया है। पंजाब में अकाली दल के बजाय इस बार नये साझीदारों के साथ इलेक्शन में उतर रही भारतीय जनता पार्टी पहली बार बडे भाई की भूमिका में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस को 35 सीटें चुनाव लड़ने के लिए दी गई है। सुखदेव ढींढसा की पार्टी 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेगी। राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बंटवारे के तहत तीनों दलों के हिस्से में आई सीटों की संख्या की घोषणा की गई। बैठक के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा सुखदेव सिंह ढींढसा भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी गठित कर राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।



Next Story
epmty
epmty
Top