मिली बीजेपी को राहत- बागी नेता ने वापस लिया अपना नामांकन

मुंबई। विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बोरीवली से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरने वाले भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता गोपाल शेट्टी ने बीजेपी को राहत देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया है।
सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के बागी एवं पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया है।
राज्य की बोरीवली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावडे के साथ हुई बैठक के बाद अपना नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है।
इससे पहले नामांकन वापस लेने वाले पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मौजूदा डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस से भी चर्चा की थी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से बोरीवली सीट से संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया है, जिससे नाराज होकर गोपाल शेट्टी ने नामांकन के आखिरी दिन 29 अक्टूबर को अपना नॉमिनेशन किया था।