किसानों को आतंकी बताने का BJP ने प्रत्याशी बनाकर दिया कंगना को इनाम-जयंत

हापुड़। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि वह सार्वजनिक मंचो पर किसानों के ऊपर लांछन लगाने वालों को इनाम से नवाज रही है। किसानों को आतंकी बताने वाली कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने इस बात को सिद्ध कर दिया है।
बृहस्पतिवार को हापुड़ जनपद में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के बहाने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि भाजपा किसानों को लांछित करने वालों को धड़ाधड़ इनामों से नवाज रही है। जिस बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पिछले दिनों नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया था, वह भाजपा की नजर में सबसे बड़ी व राष्ट्रवादी बन गई है। जिसके चलते भाजपा ने उसे हिमाचल उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बना दिया है। इस मौके पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह की जन्म तिथि पर प्रति किसान 12000 रूपये की सम्मान निधि देंगे। इसके अलावा 31 अक्टूबर को रालोद का विधानसभी चुनाव के मददेनजर लोक संकल्प पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।
नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने कहा है कि मर जाऊंगा लेकिन किसानों का सम्मान किसी भी हाल में कम नहीं होने दूंगा। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी की घटना ने प्रदेश सरकार की पोल पट्टी को खोलकर सबके सामने रख दिया है। लखीमपुर खीरी की घटना का सच देश के सामने ना आ जाए इसलिए उसने पुलिस प्रशासन को घेराबंदी में लगा दिया है। इससे पहले जनपद मुजफ्फरनगर के सिसौली कस्बे में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में रालोद मुखिया जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी प्रकरण का उल्लेख करते हुए भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मृत युवा किसान के परिवारजनों से जब मैं मिला था तो जवान बेटी की मां के आंसू देखे नहीं गए। दो बहनों ने बेटों का फर्ज निभाने की बात कही है। ऐसी बहादुर मां और बेटियां किसान परिवार से ही हो सकती है। यह कहते हुए रालोद मुखिया भावुक हो गए।
