भाजपा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका- आठ विधायक हुए भगवाधारी
नई दिल्ली।केंद्र के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों में पहले से ही सत्ता से बेदखल चल रही कांग्रेस को दिन निकलते ही भारतीय जनता पार्टी ने करारा झटका दिया है। गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों ने अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होते हुए भगवा चोला धारण कर लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में आए सभी विधायकों का स्वागत करते हुए उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
बुधवार को कांग्रेस के 8 विधायकों ने गोवा में अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के सभी आठ विधायक आज राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ विधानसभा पहुंचे और स्पीकर रमेश तावडकर को कांग्रेस से अलग होने की चिट्ठी सौंपी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवडे ने कांग्रेस छोड़कर आए सभी विधायकों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनका अपने दल में स्वागत किया है। कांग्रेश छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले विधायकों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिया लोबो, केदार नाईक, एलेक्सो स्काईरिया, राजेश फलदेसाई, संकल्प अमोलकर एवं रुडोल्फो फर्नांडिस के नाम शामिल हैं। नियमों के मुताबिक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए इन विधायकों पर दल बदल कानून भी लागू नहीं होगा, क्योंकि पार्टी छोड़कर गए विधायकों की संख्या दो तिहाई से भी ज्यादा है।