जय श्री राम लिखा पटका उतरवाने पर BJP जिलाध्यक्ष की दरोगा से बहस

जय श्री राम लिखा पटका उतरवाने पर BJP जिलाध्यक्ष की दरोगा से बहस
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। पब्लिक इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष की जय श्री राम लिखा पटका उतरवाने को लेकर ड्यूटी पर तैनात दरोगा के साथ जोरदार बहस हो गई। इसे लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने दरोगा पर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे महानगर के नवीन नगर स्थित कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर में बने बोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचे थे।

बूथ के अंदर जा रहे भाजपा जिला अध्यक्ष को ड्यूटी पर दरोगा सूरज कुमार ने जय श्री राम लिखा पटका उतार कर आने के लिए कहा।

इस मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष की ड्यूटी पर तैनात दरोगा के साथ बहस हो गई। दीपू पांडे का आरोप है कि वोट डाले जाने के बाद दरोगा उनकी पत्नी के साथ बदतमीजी करने लगा था।

मामले की शिकायत जॉइंट सीपी से की गई है। लोगों के मुताबिक दरोगा सूरज कुमार सवेरे से ही पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top