पूर्व सीएम के बेटे को बीजेपी ने नहीं दिया टिकट-कर सकते हैं यह काम
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब एवं गोवा के भीतर हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोवा में अपने 34 उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर जो पणजी सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। भाजपा ने उनकी दावेदारी को नजरअंदाज कर अन्य उम्मीदवार को टिकट दे दिया है। जिसके चलते अब पूर्व सीएम के बेटे की ओर से बगावत किए जाने के आसार बन गए हैं।
दरअसल गोवा में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपने लाव लश्कर के साथ उतर रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश की कुल 40 सीटों में से अब केवल 6 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर पार्टी नेतृत्व की मुहर लगनी बाकी है। घोषित की गई सूची में अहम बात यह है कि भाजपा की ओर से पणजी विधानसभा सीट पर आंटासियो मोंसेराते को ही एक बार फिर से टिकट थमाया है, जबकि इस सीट पर पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर अपना दावा ठोकते हुए बीजेपी से टिकट मांग रहे थे और वह पार्टी को नसीहत भी दे चुके थे कि यदि राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया तो वह किसी भी दशा में चुप नहीं बैठेंगे। अब पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची से साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी उत्पल पर्रिकर को पणजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने नहीं जा रही है। हालांकि उत्पल पर्रिकर को मनाने के लिए पार्टी की ओर से अभी तक प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक उत्पल पर्रिकर की ओर से पार्टी को कोई जवाब नहीं दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि टिकट नही मिलने से आहत हुए उत्पल पर्रिकर अब भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय तौर पर मैदान में उतर सकते है।