मुस्लिम सांसद को गालियां देने वाले MP से भाजपा ने मांगा जवाब

मुस्लिम सांसद को गालियां देने वाले MP से भाजपा ने मांगा जवाब
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सदन के भीतर दक्षिण दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद को बडबोलापन दिखाना भारी पड़ गया है। मुस्लिम सांसद को सदन के भीतर अमर्यादित रूप से गालियां बकते हुए स्वयं को व्यवस्थाओं से परे समझने वाले बीजेपी एमपी को नोटिस जारी करते हुए पार्टी ने जवाब मांगा है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने भरे सदन के भीतर बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को अमर्यादित रूप से गालियां देने वाले सांसद रमेश विधूडी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। दक्षिण दिल्ली सीट से भाजपा के सांसद रमेश विधूड़ी ने सदन के भीतर बसपा के एमपी दानिश अली के लिए उग्रवादी एवं मुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

अब इसे लेकर मचे बवाल को शांत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने ही दल के सांसद को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी का सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इसे भाजपा की संस्कृति से जोड़ा है।

गौरतलब है कि महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में हो रही चर्चा के दौरान जब लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर बहस चल रही थी तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने बीएसपी एमपी दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया था। बीजेपी सांसद के बसपा एमपी को उग्रवादी एवं आतंकवादी कहे जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए सदन में खेद जताया है।

epmty
epmty
Top