BJP ने दो विधायकों के काटे टिकट-घोषित किए यह उम्मीदवार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथे चरण की सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी तक 195 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी की ओर से अब आठ और प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। पार्टी की ओर से दो मौजूदा एमएलए का टिकट काटकर नए लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में उतारे जा रहे अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने का सिलसिला लगातार जारी है। दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के शेष बचे प्रत्याशियों के साथ ही पांचवें छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पिछले 3 दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश संगठन के नेताओं की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक चल रही है। पार्टी द्वारा अब 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, जिन्हें मिलाकर 203 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक घोषित किए जा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अमापुर विधानसभा सीट के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह एवं औरैया विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का निधन होने की वजह से यहां पर प्रत्याशी बदल दिए गए हैं। भरथना विधायक सावित्री कठेरिया एवं रसूलाबाद विधायक निर्मला शंखवार का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया है। मारहरा, पटियाली एवं जलेसर विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायकों के ऊपर ही बीजेपी की ओर से दांव लगाया गया है। 8 प्रत्याशियों की सूची में हरिओम वर्मा अमापुर विधानसभा सीट से, ममतेश शाक्य पटियाली विधानसभा सीट से, वीरेंद्र वर्मा मारहरा विधानसभा सीट से, संजीव कुमार दिवाकर जलेसर विधानसभा सीट से, डॉक्टर प्रियरंजन आशू दिवाकर, किशनी विधानसभा सीट से डॉ सिद्धार्थ शंकर दौहरे, भरथना विधानसभा सीट से गुड़िया कठेरिया, औरैया विधानसभा सीट से तथा पूनम शंखवार को रसूलाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।