एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की होगी जीत- कपिलदेव
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मतदान केन्द्रों का दौरा करते हुए कहा कि मतदाताओं के झुकाव से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी। पार्टी की सबका साथ सबका विकास की नीति इस चुनाव में भी काम आयेगी।
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की 13 सीटों पर आज हो रहे मतदान के तहत प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मंगलवार को शहर में बने विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ाया। खोजी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है। केन्द्र और प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान की योजनाएं बनाकर उन्हें लागू करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई है।
हर क्षेत्र भाजपा सरकारों के कामकाज से जनता पूरी तरह से प्रभावित है और उनका झुकाव भाजपा की तरफ हो रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार मेहनत करते हुए एमएलसी का चुनाव लड़ रहे शिक्षक एवं स्नातक प्रत्याशियों के लिये काम किया है। जो आज मतदान के दिन अपना रंग दिखा रहा है। बूथों पर उमड़ रहे मतदाता शांतिपूर्वक मतदान कर विश्व में विख्यात देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत कर रहे है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया काम पार्टी प्रत्याशियों की जीत निर्धारित कर रहा है। मतगणना के बाद निश्चित ही एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी। जिससे विधान परिषद में भाजपा को मजबूती मिलेगी।