धार्मिक पोस्टर एवं बैनर पर बीजेपी कैंडिडेट की तस्वीर- EC का नोटिस

धार्मिक पोस्टर एवं बैनर पर बीजेपी कैंडिडेट की तस्वीर- EC का नोटिस

रायगढ़। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रही उम्मीदवार का फोटो धार्मिक कार्यक्रम के पोस्टर एवं बैनर पर प्रकाशित करने को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। निर्वाचन आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बीजेपी कैंडिडेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी उम्मीदवार बनाई गई सरोज पांडे को निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

कांग्रेस की ओर से इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में की गई शिकायत में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिरमिरी शहर में धीरेंद्र गिरी शास्त्री के एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए भाजपा के मंत्रियों के साथ बीजेपी कैंडिडेट सरोज पांडे की तस्वीरें वाले बैनर एवं पोस्टर लगाए गए थे।

कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का दुरुपयोग किया गया। कांग्रेस ने मांग उठाई है कि कार्यक्रम के खर्च को बीजेपी कैंडिडेट के चुनाव खर्च में शामिल किया जाना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top