BJP कैंडिडेट की हुंकार-बूथ पर होगा तांडव तो नहीं देना दोष

BJP कैंडिडेट की हुंकार-बूथ पर होगा तांडव तो नहीं देना दोष

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के छठे चरण के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव जीतने के लिए नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के कैंपियरगंज प्रत्याशी ने खुलेआम कहा है कि कोई ऐसा काम नहीं करना, जिससे माहौल बिगड़ जाए। यदि मामला हिंदू मुसलमान का हुआ तो बूथ पर विवाद होगा और तांडव भी होगा। इसके लिए बाद में उन्हें दोष नहीं देना।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पूर्व मंत्री एवं भाजपा के कैंपियरगंज प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह का होना बताया जा रहा है। बीजेपी प्रत्याशी वीडियो के भीतर खुलेआम कह रहे हैं कि कोई ऐसा काम मत करना, जिससे माहौल बिगड़े और मामला हिंदू मुसलमान का बने। नहीं तो बूथ पर विवाद होगा एवं तांडव भी होगा। उसके लिए बाद में उन्हें दोष नहीं देना। बताया जा रहा है कि वायरल हो रही वीडियो पीपीगंज नगर पंचायत के सीमा विस्तार में शामिल जंगल बिहोली के बंजारा टोले की है, जहां वह मतदाताओं के बीच अपने प्रचार के लिए पहुंचे थे। मौजूदा समय में इस गांव के निवर्तमान प्रधान हमीद समाजवादी का प्रचार कर रहे हैं। इस गांव में तकरीबन 200 से लेकर 300 मतदाता हैै। वोट मांगने के लिये समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे फतेह बहादुर हाथ में माइक लेकर लोगों से एवं हमीद खां का नाम लेकर कहते दिखाई दे रहे हैं कि सच्चे मुसलमान की पहचान यह होती है कि वह कभी दगा नहीं देता है। आप पठान हैं। कई पंचायतों के बाद हमने आपकी जमीनों का पट्टा कराया, आज जब हमको आपकी जरूरत पड़ी तो आज आप जात बिरादरी खोज रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top