BJP अध्यक्ष व कई मंत्रियों की मौजूदगी के बीच BJP प्रत्याशी ने भरा पर्चा
अयोध्या। जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा कई मंत्रियों की मौजूदगी के बीच अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
बृहस्पतिवार को मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
पार्टी प्रत्याशी ने पहले दो सेट में पूर्व सांसद लल्लू सिंह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ भाजपा प्रत्याशी ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश सरकार के सातों मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और इस सीट पर निश्चित रूप से कमल खिलेगा।